जालौन में फिर गहराया जल संकट, पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने घेरा उप जिलाधिकारी का कार्यालय

रिपोर्ट – माजिद अरमान

उत्तर प्रदेश –  यूपी के जालौन में एक बार फिर जालौन में जल संकट का ग्रहण लगना शुरू हो गया है । ऐसी भीषण गर्मी में पानी न मिलना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है| इसको लेकर परेशान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया है।

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल संकट भी बढ़ रहा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के जालौन में भीषण गर्मी में पानी की समस्या बढ़ गई है और फिर से जल संकट गहरा गया है | गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल संकट भी बढ़ रहा है| जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का हाल बुरा है| पानी को लेकर पिछले एक हफ्ते से जालौन तहसील क्षेत्र के उरगांव में त्राही मची है |

उप जिलाधिकारी के कार्यालय आकर काटा हंगामा 

जहां लोग पानी के लिए बूंद-बूद को तरस रहे हैं, तो वहीं ग्रामीणों का सब्र का बांध फूटा और ग्रामीण जालौन उप जिलाधिकारी के कार्यालय आकर हंगामा काटा | पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने पानी की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र दिया है | जिससे गाँव के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके ।

About Post Author