BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी, प्रयागराज सहित 8 प्रत्याशी किए घोषित, कौशाम्बी से विनोद सोनकर को फिर बनाया प्रत्याशी

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय 

कौशाम्बी – लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी के 8 और प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, कौशाम्बी सुरक्षित सीट से दो बार सांसद रह चुके विनोद सोनकर को इस बार फिर से प्रत्याशी बनाया है।

इलाहाबाद (प्रयागराज) से कटा रीता जोशी का टिकट

मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, बलिया से पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है तो वहीं  इलाहाबाद (प्रयागराज) से रीता जोशी का टिकट काटकर केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है।

गाजीपुर से पारसनाथ राय करेंगे अफजाल अंसारी का मुकाबला

गाजीपुर से पारसनाथ राय को बीजेपी ने टिकट दिया है, जो अब अफजाल अंसारी का मुकाबला करेंगे। मछलीशहर से बीपी सरोज ही चुनाव लड़ेंगे। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है।

विनोद सोनकर को फिर मिला टिकट

BJP द्वारा कौशाम्बी सुरक्षित सीट से दो बार सांसद रह चुके विनोद सोनकर को फिर टिकट दिए जाने से भाजपा के एक बहुत बड़े खेमे में विरोध के स्वर मुखर होने शुरू हो गए है,विरोधी खेमे की नाराजगी इस बार भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है।

About Post Author