बाराबंकी : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी 

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडों से एक पक्ष से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सभी चार घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष में कार्रवाई को लेकर स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए परिवार के लोगों पर जमीन विवाद के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें… मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत,संसद की सदस्यता होगी बहाल

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के भकोसा गांव का है। यहां जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस मारपीट में एक पक्ष से दो पुरुष और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। मारपीट में घायल महिला लक्ष्मी ने जैदपुर पुलिस को तहरीर देते हुए परिवार के ही लोगों पर जमीनी विवाद के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि परिवार के लोगों ने जमीन विवाद के चलते उन लोगों को जमकर मारा पीटा है। इस मारपीट में वह उसका पति, सास और ससुर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About Post Author