प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मे शूटर से पांच दिन पहले उसके घर पर गई थी अतीक की पत्नी!,शाइस्ता पर 25 हजार इनाम घोषित

प्रयागराज :उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद के परिवाल वालों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है,वहीं  इस मामले में अतीक के तीन बेटे गिरफ्तार हैं,और अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी पुलिस ने टेढ़ी निगाहे कर ली है, कथित तौर पर शूटर साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का CCTV फुटेज सामने आया है,जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है,

फुटेज को वारदात से लगभग 5 दिन पहले का बताया जा रहा है,इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सफेद कमीज में चलता दिखाई दे रहा शख्स उमेश पाल हत्या करने वाला साबिर है,यह फुटेज 19 फरवरी का बताया जा रहा है,उस समय शाइस्ता परवीन शूटर बल्ली उर्फ सुधाशुं के घर गई थी,

अतीक की प्रापर्टी का काम देखता है अशद
पुलिस के अनुसार  शूटर बल्ली अतीक के आकाउंटेंट अशद के साथ मिलकर प्रापर्टी का पूरा कामकाज देखता था, यह दोनों घटना के बाद से गायब हो गए,वहीं पुलिस यूपी STF इनकी तालाश कर रही है,अतीक अहमद की कई संपत्तियों को बल्ली की पत्नी के नाम पर कर रखी हैं, यह सारी संपत्ति अतीक की बेनामी संपत्ति है,
अतीक की पत्नी लिख चुकी है सीएम योगी को पत्र
वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता उमेश हत्याकांड के मामले को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा कि उनके परिवार वालों पर जो दावें लगाए गए है,वो सभी  गलत है“उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है। ये आरोप निराधार हैं,”

About Post Author