‘दीदी, ये आपके लिए था’, वर्ल्ड कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का इमोशनल पल

KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में 2 नवंबर 2025 की रात हमेशा के लिए दर्ज हो गई। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता, तो पूरा स्टेडियम “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। लेकिन जश्न के उस बीच एक ऐसा पल आया जिसने हर क्रिकेट फैन की आंखें नम कर दीं — जब हरमनप्रीत और उनकी टीम ने यह ट्रॉफी अपने पूर्व दिग्गजों को समर्पित की।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह से वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पूरी टीम के साथ जश्न मनाया। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने जो किया, उसने सभी का दिल जीत लिया।
एक वीडियो में देखा गया कि हरमनप्रीत कौर, अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी के पास पहुंचती हैं, ट्रॉफी उन्हें देती हैं और भावुक स्वर में कहती हैं- “दीदी, ये आपके लिए था।”

यह सुनकर मिताली और झूलन की आंखें भर आईं। स्टेडियम में मौजूद हर शख्स इस पल का गवाह बन गया जब नई पीढ़ी ने पुराने योद्धाओं को सम्मान दिया।

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी को गले लगाते हुए कहा- “पिछली बार आपके लिए हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे, इसके लिए माफ़ी चाहती हूं।”

इस भावुक पल में सभी खिलाड़ी रो पड़ीं। पूरी टीम ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को गले लगाकर ट्रॉफी उनके हाथों में दी। ये नज़ारा भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे मानवीय और खूबसूरत पलों में से एक बन गया।

भारतीय महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “ये मेरा सपना था… और आपने इसे साकार कर दिया। शेफाली वर्मा के 70 रन और दो विकेट, दीप्ति शर्मा का अर्धशतक और पांच विकेट — दोनों का कमाल। ट्रॉफी अब हमारे पास है।” झूलन ने यह भी लिखा कि आज का दिन सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए है जिसने कभी मैदान में बैट या बॉल उठाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *