43वें ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 202 रन, महीशा दीक्षणा ने लगाए दो चौके

KNEWS DESK- अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच पुणे में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि 43वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 202 रन है। जिसमें महीशा दीक्षणा ने दो चौके भी लगाए हैं।

श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के सामने घुटने टेकती नजर आई है लेकिन जैसे-तैसे टीम ने 200 का आंकड़ा छू लिया है। अफगानिस्तान को 3 विकेट की दरकार है।श्रीलंका की टीम पत्तों की तरह बिखरती नजर आ रही है। टीम को 7वां झटका लग चुका है। टीम के लिए 200 रन के लाले हैं। स्पिनर्स श्रीलंका पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं।

AFG के लिए सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वाले खिलाड़ी

मोहम्मद नबी- 153 मैच

असगर अफगान- 114 मैच

रहमत शाह- 103 मैच

ये भी पढ़ें-  विकेट की तलाश में अफगानिस्तानी गेंदबाज, श्रीलंका ने 5 ओवरों के बाद बनाए 18 रन

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान : वैभव गहलोत फेमा मामले में ईडी के सामने हुए पेश, ये है पूरा मामला

About Post Author