अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का किया फैसला, मैक्सवेल-मार्श को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान टीम की तो अफगानिस्तान टीम ने अभी तक विश्व कप में 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत दर्ज की है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

अफगान कप्तान शहीदी ने कहा कि वे पहले बैटिंग करेंगे। अफगानिस्तान ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। नवीन-उल-हक को खेलने का मौका मिला है।फजलहक प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

 मैक्सवेल-मार्श को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। कैमरून ग्रीन भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मार्स की वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें-    रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के खिलाफ अमिताभ बच्चन ने लिया स्टैंड, एक्ट्रेस ने बिग बी का ऐसे किया शुक्रिया

About Post Author