Koffee With Karan 8: आखिर एक दूसरे से बात क्यों नहीं करती थीं काजोल और रानी मुखर्जी, करण जौहर के शो में किया खुलासा

KNEWS DESK- अपने पहले एपिसोड से ही चर्चा में बना रहने वाला करण जौहर का शो कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी बतौर गेस्ट नजर आईं| दोनों ने इंडस्ट्री को साथ मिलकर हिट फ़िल्में दी हैं| बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस न सिर्फ को-स्टार्स हैं ब्लकि चचेरी बहनें भी हैं| दरअसल, रानी मुखर्जी और काजोल के दादा आपस में सगे भाई थे|

करण जौहर के शो में काजोल और रानी मुखर्जी ने अपने रिश्ते और बॉन्ड को लेकर खुलकर बात की| रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में वे काजोल से ज्यादा ऐश्वर्या राय से क्लोज थीं, जबकि काजोल उनकी कजिन थीं| वहीं काजोल ने अपनी और रानी के बीच की रही उस दूरी को ऑर्गैनिक बताया| करण जौहर कहते हैं कि यह सोचकर भी उन्हें हैरानी होगी कि यह कैसी फैमिली है जो एक दूसरे से बात तक नहीं करते| इसपर काजोल कहती हैं- असल में ऐसा कुछ नहीं है| यह महज एक ऑर्गैनिक दूरी थी| जहां तक काम का सवाल है, यह ज्यादा अहम है कि हम दोनों को वह जगह पसंद आई जहां हम थे| इसके बाद रानी मुखर्जी ने कहा- क्योंकि मैं उन्हें बचपन से जानती हूं और वह मेरे लिए काजोल दीदी थीं तो यह थोड़ा अजीब था|

Kajol returns to Durga Puja pandal with Rani Mukerji, Sumona Chakravarti is there too. See pics | Bollywood - Hindustan Times

 

रानी आगे कहती हैं- मुझे लगता है कि जब आप अलग हो जाते हैं तो आपको असल में इसकी वजह नहीं पता होती है क्योंकि आप अक्सर नहीं मिलते हैं| काजोल दीदी शहर में रहती थीं और हम जुहू में थे| मैं और तनीषा बहुत करीब थे और अब भी हैं लेकिन काजोल दीदी हमेशा फैमिली के लड़कों के करीब थीं| तो यह थोड़ा अजीब था|

अब सवाल यह है- इस दूरी के बीच दोनों बहनों की दोस्ती कैसी हुई? इसपर काजोल ने कहा कि उनके पिता के निधन के बाद ही वे और रानी करीब आए| फिर रानी कहती हैं, एक फैमिली में जब आप अपने करीबियों को खो देते हैं| जब आप मुश्किल वक्त और नुकसान से गुजरते हैं, तभी हर कोई करीब आता है| मैं काजोल के पिता (शोमू मुखर्जी) के करीब थी|

About Post Author