प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

KNEWS DESK- आज यानी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रायगढ़ में एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की शुरूआत करेंगे और दूसरे स्टेज के तहत 1,600 मेगावाट के प्लांट की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज- वन (2×800 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे जबकि स्टेज- टू (2×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के तीन फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की भी शुरूआत करेंगे।

प्रधानमंत्री बिलासपुर की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि ये कार्यक्रम 12 बजे होगा। इस कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

इस कार्यक्रम के जरिए छत्तीसगढ़ में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा की शुरूआत होगी। जिसमें जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-   मथुरा शाही ईदगाह मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट 29 फरवरी को करेगा सुनवाई

About Post Author