‘सपा के शासन के समय लाल बत्ती में घूमते थे माफिया’, पीएम मोदी का समाजवादी पार्टी पर तीखा वार

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पीएम मोदी ने शनिवार यानी आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सपा के शासन के दौरान माफिया लाल बत्ती वाली गाड़ियों में घूमते थे|

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में सपा के शासन के दौरान माफिया लाल बत्ती लेकर घूमते थे और कानून को खुलेआम चुनौती देते थे। विरोधियों पर खुलेआम गोलियां चलाई जाती थीं और दंगे यूपी की पहचान बन गए थे| सपा के शासन के दौरान हर महीने कम से कम 2-3 बड़े दंगे होते थे| इन दंगों के कारण गरीब और व्यापारी परेशान थे|

Akhilesh Yadav preparing to compete with BJP major changes are being made within the party-भाजपा से मुकाबला करने के लिए तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, पार्टी के भीतर किए जा रहे बड़े

प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार की प्रशंसा की और ऐसी अराजकता में उल्लेखनीय कमी पर प्रकाश डाला| उन्होंने कहा कि योगी की सरकार के दौरान दंगे बंद हो गए हैं| उन्होंने इसे बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति का प्रमाण बताया| पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा दोनों पर निशाना साधते हुए उन पर वोट और सत्ता के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, सपा के शहजादे कभी कहते थे कि वे माफिया को खत्म कर देंगे लेकिन बाद में वे माफिया के चरणों में जाकर बैठ गए| उन्होंने माफिया को पाला-पोसा और उन्हें टिकट दिए, जो अपनी बात नहीं रख सकते, वे आपके वादे पूरे नहीं कर पाएंगे|

About Post Author