लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 57.70 % हुआ मतदान

KNEWS DESK- देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। पांच चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं और 6वें चरण का मतदान 25 मई यानी आज है। इस फेज में दिल्ली समेत 6 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 58 सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इतना ही नहीं दिल्ली से सटे हरियाणा की सभी सीटों पर भी इस चरण में वोटिंग हो रही है।

छठवें चरण में इन सीटों पर मतदान-

दिल्ली-  53.73 प्रतिशत मतदान

उत्तरप्रदेश-  52.02 प्रतिशत मतदान

बिहार- 52.24 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर–  51.35 प्रतिशत मतदान

हरियाणा–  55.93 प्रतिशत मतदान

ओडिशा–  59.60 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल–  77.99 प्रतिशत मतदान

झारखंड– 61.41 प्रतिशत मतदान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित यूपी की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग जारी है। आज यानी 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें –लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 52.02% हुआ मतदान

About Post Author