अमित शाह ने राहुल गांधी पर लगाया अग्निवीर योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, कहा- ‘देशभर में एक गलत धारणा…’

KNEWS DESK- गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार यानी आज धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन पर अग्निवीर योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया|

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ को मुद्दा बनाने का नया चलन शुरू किया है| अग्निवीर योजना इसका एक प्रमुख उदाहरण है| कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में एक गलत धारणा फैलाई जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि चार साल बाद 75% अग्निवीर बेरोजगार हो जाएंगे|

Pune Porsche accident: 'PM Modi creating two....', Rahul Gandhi slams teen accused's bail

अग्निवीर योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि योजना यह है कि अगर 100 लोग अग्निवीर बनते हैं, तो उनमें से 25% सेना में स्थायी रूप से तैनात किए जाएंगे। बाकी 75% के लिए भाजपा शासित राज्यों ने अपने राज्य पुलिस बल में 10-20% आरक्षण की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बल में भी 10% आरक्षण दिया गया है| आरक्षण के अलावा, उन्हें चयन प्रक्रिया में बहुत छूट मिलेगी, जैसे उम्र, परीक्षा और उन्हें शारीरिक परीक्षण से भी नहीं गुजरना पड़ेगा| इसके बाद शायद ही कोई अग्निवीर बिना नौकरी के बचेगा|

अमित शाह ने कहा, कई सुरक्षा कंपनियों ने भी अग्निवीरों को काम पर रखने को प्राथमिकता दी है| उन्हें चार साल तक अच्छा खासा वेतन मिलेगा और बाद में ग्रेच्युटी के साथ स्थायी नौकरी मिल जाएगी|

About Post Author