मथुरा शाही ईदगाह मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट 29 फरवरी को करेगा सुनवाई

KNEWS DESK- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते शुक्रवार को मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग करने वाले मुकदमे को चुनौती देने वाली याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 29 फरवरी की तारीख तय की।

शाही ईदगाह इंतेजामिया कमेटी ने कटरा केशव देव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान द्वारा दायर याचिका की विचारणीयता को चुनौती दी गई है। आपको बता दें कि याचिका में दावा किया गया है कि मस्जिद मंदिर की 13.37 एकड़ जमीन पर बनाई गई है और इसे हटाने की मांग की गई है।

बीते शुक्रवार को मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस मयंक कुमार जैन ने सुनवाई की अगली तारीख 29 फरवरी तय की। पिछले साल मई में हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े सभी 15 मामलों को अपने पास ट्रांसफर कर लिया था। 17 जनवरी को कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर हिंदू पक्ष को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 24 फरवरी 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author