‘अबकी बार- 400 पार’ में सबसे बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश का होगा, हरदोई में बोले सीएम योगी

KNEWS DESK- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरदोई पहुंचे| यहां जनपद की दो लोकसभा सीटों पर 13 मई को चौथे चरण के होने वाले मतदान को लेकर मिश्रित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व सांसद अशोक रावत के समर्थन में मल्लावां कस्बे में सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया| जनसभा में सीएम के पहुंचते ही जिले के विधायक, मंत्री और तमाम भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया|

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की रीतियों और नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी| उन्होंने जनता से मिश्रित लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत को जिताने की अपील की|

सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- किसी ने बेटी को छेड़ने का प्रयास  किया तो चौराहे पर ही राम नाम सत्य - Sant Kabir Nagar News UP CM Yogi  Adityanath warned

सीएम योगी ने कहा कि अपने शासन काल में सपा आतंवादियों के मुकदमों को वापस लेने में रूचि लेती थी| इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर CRPF कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था| तब हाईकोर्ट ने कहा था कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो, कल उन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजोगे| सीएम ने अपील की कि आतंकवादियों की समर्थक सपा और राम का अपमान करने वालों को वोट नहीं देना है|

मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी में पहुंचे लोगों का अभिवादन किया और कहा कि विधानसभा चुनाव और 2019 में महागठबंधन के बाद भी भाजपा प्रत्याशियों को आमजन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था| सीएम योगी ने जनता से अनुरोध किया कि नए भारत के निर्माण में हम भी सहभागी बनें| दो चरणों के चुनाव ने साबित कर दिया कि ‘अबकी बार-400 पार’ का लक्ष्य प्राप्त होगा और इसमें सबसे बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश का होगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.