बनारस हिंन्दू यूनिवर्सिटी में मचा तहलका, 50 से ज्यादा छात्रों को आँख से दिखाई देना हुआ बंद

KNEWS DESK,  बनारस हिंन्दू यूनिवर्सिटी के छात्र इन दिनों एक अंजान वायरस की चपेट में आ रहे है, जिसकी वजह से उन्हें देखने में काफी दिक्कत आ रही हैं| यूनिवर्सिटी के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल के करीब 50 छात्रों में इस तरह की समस्या देखने को मिली हैं| बीते दो दिनों में ही इस वायरस ने तेजी से अपने पैर पसारे हैं, जिससे पूरे बनारस हिंन्दू यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है| वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल साइंस फैकल्टी की सेमेस्टर परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है| वहीं यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों के लिए एक एडवायजरी भी जारी कर दी गई है|

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम मोहन राय हॉस्टल के करीब 50 स्टूडेंट्स में आंखों की समस्या सामने आई है, ये वायरस कंजक्टिवाइटिस की तरह है, जिससे आंखें लाल हो जाती है और इसकी वजह से छात्रों को देखने में भी काफी परेशानी हो रही है| इनमे से कुछ छात्रों को तो ना के बराबर  दिखाई दे रहा है| यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो ये कहना अभी मुश्किल है कि ये वायरस कितना खतरनाक है, लेकिन ठीक होने में करीबन दस दिन लग सकते हैं|

छात्रों की आंखों में आई अचानक इस समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी एक्टिव है| इस वायरस की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई गई है, इस टीम ने हॉस्टल स्टूडेंट्स की जांच की है| क्योंकि ये वायरस एक से दूसरे में संक्रमित होता है| डॉक्टरों का कहना है कि “छात्रों को इस समस्या से उभरने में 10 दिन का समय लग सकता है|”

सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते पहले दो छात्रों में ये समस्या देखने को मिली थी, लेकिन इस एक हफ्ते में एकदम से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है| अब तक करीब 50 छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं| इन छात्रों ने आंखों से दिखाई न देने या बहुत ही कम दिखाई देने की शिकायत की है| सभी छात्रों का दवाई दी जा रही है| इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर छात्रों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं| स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छात्रों पर नजर रखे हुए हैं|

About Post Author