लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ मतदान, 5 बजे तक 63.41% प्रतिशत हुई वोटिंग

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानि आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ| छत्तीसगढ़ में बस्तर एकमात्र लोकसभा सीट है, जिस पर पहले चरण में वोटिंग हुई| वहीं वोटिंग के 5 बजे तक के आंकड़ें भी सामने आ गये हैं|

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान-

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक सामने आए मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 63.41%  मतदान हुआ है|

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कुल 14,72,207 मतदाता हैं, जिनमें से 7,71,679 महिला और 7,00,476 पुरुष मतदाता हैं| क्षेत्र में थर्ड जेंडर के 52 मतदाता हैं|  क्षेत्र में कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं| नक्सल प्रभावित बस्तर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था भी की गई| मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं|

यह भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव 2024: प्रथम चरण का मतदान ख़त्म, तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक हुआ 62.08 प्रतिशत मतदान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.