सनातन धर्म विवाद पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान,कहा-उन्हें खुद अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए.’

KNEWS DESK… सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर मचे बवाल के बीच पहली बार  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है.  कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जिसने भी सनातन धर्म को चुनौती दी वो मिट गया.’

दरअसल आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा, ‘आज हमारा देश एक सकारात्मक दिशा में काम कर रहा है, विरासत का सम्मान करते हुए समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. लेकिन भारत की ये बदलती वैश्वविक छवि कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. भारत की सनातन परंपरा… विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सब भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस के हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से.. वो सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा. उन्हें खुद अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए. मानवता का धर्म सनातन धर्म है. इस पर उंगली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास. कोई सनातन धर्मावलंबी कभी नहीं कहता कि हम विशिष्ट हैं, हमने यही कहा ‘एकं सद् विप्रा बहुधा वदन्ति.’ इन सबके बावजूद भी जिसकी समझ में नहीं आता है, वो कोई मूर्खतावश सूर्य पर थूकेगा तो उसके सिर पर स्वयं गिरेगा, उसकी आने वाली पीढ़ी को लज्जित होना पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें… उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर सीएम स्टालिन ने दी सफाई,मीडिया पर भी साधा निशाना

About Post Author