भाजपा ने संकल्प पत्र में UCC को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है- सीएम पुष्कर सिंह धामी

KNEWS DESK- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार यानी आज कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में देश के बाकी हिस्सों में समान नागरिक संहिता लाने का वादा किया गया है जैसा कि उनकी सरकार ने किया था।

पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प पत्र जारी होने के एक दिन बाद कहा कि हमें खुशी है कि हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में जो संकल्प लिया था, हमने उन सभी को पूरा किया है। हमने कहा था कि हम उत्तराखंड में यूसीसी लाएंगे, हम वो लाए। अब भाजपा ने यूसीसी लाने का संकल्प पेश किया है। घोषणापत्र में कनेक्टिविटी और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास पर विशेष जोर है…ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। मास्टर प्लान के साथ काम आगे बढ़ाया जाएगा। घोषणापत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। बढ़ावा देने के लिए हमारे राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में थीमैटिक (पर्यटन) सर्किट बनाए जाएंगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जोर देकर कहा कि उसका घोषणापत्र बढ़ते मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं और जरूरतों को पहचानता है, और उनके लिए अवसरों की पहचान करता है और जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए स्थितियां बनाने का वादा करता है।

ये भी पढ़ें-   अपने लोगों को वापस लाने के लिए ईरान पर दबाव बना रहे हैं, बेंगलुरु में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

About Post Author