पंजाब चुनाव 2022: जालंधर मे रैली में बोले पीएम मोदी, कहा- ‘नवा भारत तभी बनेगा, जब नवा पंजाब बनेगा’

जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। यह पंजाब विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की पहली रैली है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दावा किया कि, पंजाब में एनडीए की सरकार बनने जा रही है और राज्‍य में विकास का नया अध्‍याय शुरू होगा.

उन्‍होंने कहा, ‘मैं पंजाब के हर व्‍यक्ति को यह विश्‍वास दिलाने आया हूं कि आपके विकास के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहेगी. ‘ अपने संबोधन में पीएम ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस की सरकारें एक परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलती हैं.’

नवा पंजाब बनाने के लिए वो संकल्पबद्ध हैं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि, पंजाब से उनका पुराना नाता रहा है और वो उस कर्ज को चुकाने के लिए वो जितनी मेहनत करते हैं, उतना ही सेवा भाव उनके अंदर जगता है. नवा पंजाब बनाने के लिए वो संकल्पबद्ध हैं. मोदी ने कहा कि पंजाब खासकर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वो कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

नवा भारत तभी बनेगा, जब नवा पंजाब बनेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, नवा भारत तभी बनेगा, जब नवा पंजाब बनेगा। उन्होंने कहा कि, नवा पंजाब कर्ज से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा. नवा पंजाब में में विरासत भी होगी विकास भी होगा. नवा पंजाब जब भ्रष्‍टाचार और माफिया के लिए जगह नहीं होगी कानून का राज होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि, पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है. पंजाब, बंटवारवादियों की जगह विकास करने वालों के पक्ष में उठ खड़ा हुआ है.इसलिए नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नई टीम दे नाल।

About Post Author