देश के सबसे बड़े आईपीओ की हुई आधिकारिक घोषणा, 4 मई को ही खुलेगा LIC का IPO

मुंबई: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, LIC का आईपीओ का इंतेजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर। लाइफ कॉरपोरेशन आंफ इंड़िया कंपनी ने आईपीओब  (LIC IPO) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि, LIC का IPO 4 मई को ही खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा।

21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा। सरकार ने आईपीओ साइज को घटाया है, इसके बावजूद ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे. उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है.

बता दे की, LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है, इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी. हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है।

About Post Author