कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘हेट-इन-इंडिया’ और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते हैं

नई दिल्ली: देश की कई कंपनीयों के भारत से पलायन कर विदेश जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हुए ट्वीट कर निशाना साधा, उन्होने कहा कि, ‘हेट-इन-इंडिया’ और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते हैं, उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर भी बात की और प्रधानमंत्री से “विनाशकारी बेरोजगारी संकट” पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि, “भारत में जो कंपनी काम कर रही थी वो बाहर चले गई हैं, 7 वैश्विक ब्रांड, 9 फैक्ट्रियां,  649 डीलरशिप, 84,000 नौकरियां,” राहुल ने आगे लिखा कि मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते, इसके बजाय भारत के विनाशकारी बेरोजगारी संकट पर ध्यान केंद्रित करने का समय।

बता दे की, राहुल गांधी ने ट्विटर पर सात वैश्विक ब्रांडों को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए साल 2017 में शेवरले, 2018 में मैन ट्रक्स, 2019 में फिएट और यूनाइटेड मोटर्स, 2020 में हार्ले डेविडसन, 2021 में फोर्ड और 2022 में डैटसन जैसी कंपनियां दिखाई। जो कि अब देश से बाहर चले गई है।

About Post Author