चुनावी रणभेरी बजाने उत्तराखंड पहुँचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, फ्री बिजली देने की घोषणा

कहा 21 साल की समस्याओं को 21 महीने में करेंगे ठीक

उत्तराखंड:  राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत के बड़े बड़े महारथी उत्तराखंड पहुँच रहे हैं। आज दोपहर करीब 1 बजे प्रदेश के चुनावी रण में रणभेरी बजाने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हल्दानी पहुँचे। जहाँ उन्होने प्रेस कांफ्रेस करते हुये विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। हल्दानी में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल के साथ प्रेस कांफ्रेस करते हुये उन्होने कहा कि उत्तराखंड बीते 21 साल से जिन समस्याओं से दो चार हो रहा है, उनसे 21 महीने में निपटने का प्लान तैयार किया है। प्रदेश में सत्तासीन व विपक्षी पार्टीयों पर जमकर हमला बोलते हुये उन्होने कहा कि प्रदेश को इन पार्टियों ने लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

बोले दिल्ली सीएम, देगें फ्री बिजली

प्रदेश में चुनावी बिगुल फूँकने हल्दानी पहुँचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विकास के मुद्दे पर बोलते हुये कहा कि चाहे वो रोज़गार हो,  स्कूल हो ,बिजली, सड़क हो या खेती हो सबको ठीक किया जाएगा। उनके प्लान का पहला बिंदु बिजली के बिलों की परेशानी को लेकर था। बिजली की परेशानी दूर करने के लिये उन्होने कहा कि दिल्ली में हमने करके दिखाया है, आज वहां 73% फीसदी लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है। अगर हमारी सरकार यहाँ उत्तराखंड में बनती है तो 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराना बिजली बिल माफ़ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. हमने कहा किसानों को मुफ़्त बिजली देंगे..तो फिर देंगे, फिर चाहे जैसे व्यवस्था करना पड़े।

बिन्दुवार बतायी विकास की कार्ययोजना

उत्तराखंड को किस तरह से आगे ले जाना है इस पर बोलते हुये उन्होने कहा कि हमारे पास एक विस्तृत कार्ययोजना है जिससे हम उत्तराखंड के सपनों को साकार करेंगे। सरकार बनने पर वो क्या क्या करने वाले हैं इसको उन्होने बिन्दुवार बताया जो कुछ इस प्रकार है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना के लिए 6 सूत्री  घोषणाएं की.

  1. 6 महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार
  2.  रोज़गार नही मिल पाता तो हर युवा को 5 हजार रुपये महीना देगी सरकार
  3. प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार
  4. दिल्ली में हमने जॉब पोर्टल बनाया जिसमे रोज़गार देने व लेने वाले रजिस्टर कराए जिसपर 10 लाख नौकरियाँ आई. ऐसा पोर्टल उत्तराखंड के लिए भी बनाया जाएगा.
  5. रोजगार को लेकर बनाया जाएगा रोज़गार व पलायन मंत्रालय
  6. सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में उत्तराखंड के बच्चो के लिए जगह रिज़र्व की जाएगी

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने पलायन का मुद्दा उठाते हुये कहा कि हमारी सरकार बनने पर पलायन मंत्रालय बना इस समस्या को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे।

हुआ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

आज सीएम अरविन्द केजरीवाल के हल्दानी पहुँचने पर पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी मौजूदगी में भव्य तिरंगा  संकल्प यात्रा निकाल कर अपार जनसमर्थन हासिल किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई की इस तिरंगा यात्रा में भारी जनसैलाब  उमड़ा । इस दौरान अरविन्द केजरीवाल, कर्नल अजय कोठियाल व आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद के नारे हल्दानी की फिजाओं में गूँजते रहे।

About Post Author