ATM से निकल आएं कटे-फटे नोट… तो ना लें टेंशन

केन्यूज़,  कई बार ATM से पैसे निकालते समय कटे-फटे नोट निकल आते हैं. इसके बाद हम और आप परेशान हो जाते हैं. क्योंकि ATM के अंदर वापस वो नोट तो रखे नहीं जा सकते तो अब करना क्या है जल्दी से आपको ये बताते हैं…

अगर ATM से खराब या नकली नोट निकलता है, तो इसकी जिम्मेदारी बैंक की होती है. सबसे पहले आपको चेक करना होगा कि नोट पर सीरियल नंबर, महात्मा गांधी का वॉटरमार्क और गवर्नर की शपथ दिख रही है, तो बैंक को हर हाल में नोट को बदलना ही होगा.आपको उस बैंक में जाना होगा, जिसके एटीएम से नोट निकले हैं. वहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी. जिसमें आपको पैसे निकालने की तारीख, समय, पूरी डिटेल आपको उस फॉर्म में भरनी होगी. आवेदन के साथ एटीएम से निकली ट्रांजेक्शन संबंधित स्लिप भी अटैच करनी होगी. अगर स्लिप नहीं निकली हो तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपके नोट बैंक द्वारा बदल दिए जाएंगे..

About Post Author