महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बनी इंटरनेट सेंसेशन, बड़े फिल्म मेकर ने दिया ऑफर

KNEWS DESK – प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का आकर्षण केवल आध्यात्मिकता और आस्था तक ही सीमित नहीं रहा। इस बार महाकुंभ में एक साधारण माला बेचने वाली लड़की, मोनालिसा, इंटरनेट पर सनसनी बन गई है। उनकी कंजी आंखें और मासूम मुस्कान ने न केवल आम लोगों बल्कि मशहूर फिल्म मेकर्स का भी ध्यान खींच लिया है।

कैसे हुईं वायरल?

लाखों की भीड़ के बीच साधारण-सी दिखने वाली मोनालिसा की फोटो और वीडियो एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की। उनकी खूबसूरती और आंखों के एक्सप्रेशन्स ने देखते ही देखते उन्हें फेमस कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मोनालिसा को लाखों लोग देखने और उनसे मिलने के लिए महाकुंभ में पहुंचने लगे।

फिल्म मेकर सनोज मिश्रा का ऑफर

मशहूर फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा की सादगी और खूबसूरती पर मोहित होकर उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए लीड रोल में लेने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, मोनालिसा को अभिनय का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन फिल्म मेकर ने भरोसा जताया है कि वह उन्हें पूरी ट्रेनिंग देंगे और उनके टैलेंट को तराशेंगे।

https://x.com/FilmiWoman/status/1881323639859282381

शिव कृपा या किस्मत का खेल?

मोनालिसा की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। माला बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाली यह लड़की अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की राह पर है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “शिव की कृपा” कह रहे हैं।

https://x.com/SSsagarHyd/status/1881510271971115459

मोनालिसा का संघर्ष और खुशी

हालांकि मोनालिसा अपनी इस अचानक मिली पहचान से खुश हैं, लेकिन भीड़ और लोगों का ज्यादा ध्यान उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। देश-विदेश से लोग उनसे मिलने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए आते हैं, जिससे वह खुद को शॉल और चादर में छिपाकर रखना पसंद कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर बाढ़

मोनालिसा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके फैन्स उनकी मासूमियत और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। कई लोगों का कहना है कि मोनालिसा जैसी साधारण लेकिन अद्वितीय सुंदरता बॉलीवुड में नई ताजगी लाएगी।

About Post Author