सैमसंग के Samsung Galaxy S24 Ultra की कैमरा डिटेल्स हुई लीक, 200MP के कैमरा से कर सकेंगे अनलिमिटेड जूम

KNEWS DESK – दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 2024 में अपना Samsung Galaxy S24 Ultra फोन लॉन्च कर सकती है| फोन के लॉन्च से पहले कई लीक्स सामने आ चुके हैं| फोन को बेहतरीन कैमरे से लैस किया गया है|लीक्स के मुताबिक फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल डायमेंशन के साथ आएगा, जो शार्प और डिटेल इमेज कैप्चर करेगा| आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Samsung Galaxy S24 Ultra Trailer Official Design - YouTube

कैमरा डिटेल्स 

सैमसंग के इस फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जाएगा, जिसमें आपको IMX564 सेंसर मिलेगा, जो 1.4 माइक्रोमीटर पिक्सल साइज के साथ आएगा और वाइड एंगल शॉट्स को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करेगा|

Samsung Galaxy S24 Ultra: Leaker nennen weitere Kamera-Details und lange  überfälliges Video-Feature - Notebookcheck.com News

जिन यूजर्स को जूम फोटोज क्लिक करना पसंद हैं इनके लिए 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया होगा जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा. इसका सेंसर IMX754+ है| इसका सेंसर साइज 1/3.52 इंच का है| इसका पिक्सल डायमेंशन्स 1.12 माइक्रोमीटर है|

फोन में 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा होगा जो 5x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी के साथ आ सकता है| इसमें GMU सेंसर है जिसका सेंसर साइज 1/2.25 इंच का है| इसका पिक्सल डायमेंशन्स 0.8 माइक्रोमीटर है| इस फोन में भी 100 गुना जूम कैपेबिलिटी दी गई होगी| इससे शानदार इमेजेज कैप्चर की जा सकती हैं| यह डिजिटल जूम टेक्नोलॉजी से लैस है|

अन्य फीचर्स

सैमसंग अपने Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे सकता है, जिसे हाल में लॉन्च किया गया है| वहीं इस फोन में 12GB की रैम भी मिल सकती है| वहीं सैमसंग की ओर से फिलहाल इसके किसी लीक को कंफर्म नहीं किया गया है|

About Post Author