कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो समाप्त, दिल्ली के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज शाम (4 मई) उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो गुमटी से शुरू हुआ और फजलगंज में समाप्त हुआ| कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे| प्रधानमंत्री के रोड शो में लाखों की भीड़ उमड़ी| बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह दिखा|

रोड शो में फूलों से सजे भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने हाथ में भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक ‘कमल’ रोशन किया और भीड़ की ओर हाथ हिलाया| पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कानपुर उम्मीदवार रमेश अवस्थी भी शामिल हुए| कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो शुरू हुआ और इसमें बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए| यहां रोड करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं|

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.