11GB की रैम के साथ आया Realme Q5i, देखें फीचर और स्पेसिफिकेशन

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5i को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। इस फोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (करीब 14,300 रुपये) और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 15,550 रुपये) है। रियलमी का यह फोन 90Hz डिस्प्ले, 11जीबी तक रैम (5जीबी वर्चुअल) और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

रियलमी Q5i के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। यह फफोन 6जीबी तक की LPDDRx रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा।

About Post Author