प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में महिला की 200 मीटर की रेस में फिर जीता कांस्य पदक, पीएम ने दी बधाई

KNEWS DESK, भारत की महिला रेसर प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में महिला की 200 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह पैरालंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी ने बधाई दी।

पेरिस 2024 पैरालंपिक: प्रीति पाल ने 200 मीटर में कांस्य के साथ दूसरा पदक जीता

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 1 सितंबर रविवार को भारतीय महिला रेसर प्रीति पाल ने 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ महिलाओं की 200 मीटर T35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। प्रीति ने पेरिस पैरालंपिक में अपनी काबिलियत पर दो ब्रॉन्ज हासिल किए हैं। उन्होंने इससे पहले 100 मीटर की स्पर्धा में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से कांस्य पदक जीता था। भारत ने अब तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज अपने खाते में डाले हैं। जिससे भारत के अपनी झोली में 7 पदक आ चुके हैं। बता दें कि टी35 में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जो हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समन्वय संबंधी विकार होते हैं। दरअसल, प्रीति ने मई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद ही पेरिस आई थीं।

इसके अलावा प्रीति के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि,”प्रीति पाल की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रीति ने महिलाओं की 200 मीटर T35 स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना दूसरा पदक जीता, जो उनका पैरालंपिक 2024 में दूसरा पदक है। वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण कमाल का है।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.