Asian Games 2023: भारत ने 25 गोल्ड के साथ जीते 100 मेडल, पीएम मोदी ने तीरंदाजों को दी बधाई

KNEWS DESK- भारत ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया है। जी हां भारत ने 100 मेडल जीत लिए हैं। इसमें 25 गोल्ड शामिल रहे। भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया। वहीं विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।

भारत ने 25 गोल्ड के साथ जीते 100 मेडल

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने कुल 25 गोल्ड मेडल जीते हैं। खिलाड़ियों ने शनिवार सुबह तीरंदाजी में दो गोल्ड मेडल जीते। इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी जीता। भारत ने क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, जैवलिन और शूटिंग समेत तमाम खेलों में गोल्ड जीते।

मेडल टैली में चौथे नंबर पर भारत

भारत फिलहाल मेडल टैली में चौथे नंबर पर है। भारत ने 100 मेडल जीते हैं। इस लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है। चीन ने 356 मेडल जीते हैं। उसने 188 गोल्ड, 105 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जापान दूसरे नंबर पर है। जापान ने 47 गोल्ड के साथ 169 मेडल जीते हैं। कोरिया तीसरे नंबर पर है. कोरिया ने 36 गोल्ड, 50 सिल्वर और 86 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसने कुल 172 मेडल जीते हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में मिले दो पदकों को लेकर भी पीएम मोदी ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने तीरंदाजों को भी दी बधाई

कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में मिले दो पदकों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एशियन गेम्स में में कंपाउंड तीरंदाजी में ऐतिहासिक उपलब्धि। प्रवीण ओजस देवताले ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक ने रजत पदक जीता। दोनों एथलीटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।

About Post Author