कानपुर में शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो, कार्यक्रम में उमड़ी लाखों की भीड़

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहुंचे हैं| पीएम मोदी का गुमटी से रोड शो शुरू हो गया है| कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं| प्रधानमंत्री के रोड शो में लाखों की भीड़ उमड़ी है| बीजेपी कार्यकर्ता में गजब का उत्साह नजर आ रहा है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले गुमटी गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और इसके बाद रोड शो की शुरुआत की| गुमटी इलाके से शुरू हुआ रोड शो 1.8 किमी दूर फजलगंज में समाप्त होगा| कार्यक्रम में पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है| रोड शो के लिए पीएम मोदी के रथ पर प्रधानमंत्री के साथ, सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और खास भाजपा नेता भी मौजूद हैं| पीएम मोदी और सीएम योगी ने रोड शो के दौरान हाथों में बीजेपी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी लिया हुआ है|

आपको बता दें कि इससे पहले आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी ने झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित किया| फिर उन्होंने झारखंड के लोहरदगा की जनता को संबोधित किया| इसके बाद प्रधानमंत्री ने बिहार के दरभंगा में रैली को संबोधित किया| वहीं अब पीएम मोदी कानपुर में रोड शो के लिए पहुंचे हैं|

यह भी पढ़ें…भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी: हुड्डा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.