न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने कसी कमर, विदेश में दिखाएंगें अपना दमखम

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से साउथैम्पटन में पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी.  मैच न्यूट्रल वैन्यू पर है. यानी दोनों टीमें घर से बाहर खेल रही हैं. ऐसे में उस टीम को फायदा  रहेगा जिसका हाल-फिलहाल घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन हो.

वहीं पैट कमिंस, युवराज सिंह जैसे कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि साउथैम्पटन की पिच और कंडीशंस न्यूजीलैंड के लिए मददगार हो सकते हैं. हालांकि, यह बात गौर करने लायक है कि मैच की पिच कोई होम एसोसिशन नहीं बल्कि खुद ICC ने तैयार कराई है. लिहाजा इस पिच के लिए दोनों टीमों को पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है . अगर पांचों दिन मौसम साफ रहा तो कंडीशंस भारतीय टीम की पसंद के करीब रहेंगे.

बता दें कि, टीम इंडिया साल 2019 की शुरुआत से अब तक विदेश में तीन टीमों के खिलाफ उनके देश में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है.  इन तीन सीरीज में कुल 8 टेस्ट खेले गए जिसमें टीम इंडिया को 4 में जीत मिली है. जबकि 3 में हार और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा.

About Post Author