नौ साल, नौ सवाल, बैठक पर बवाल !

उत्तराखंड डेस्क : उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहें|बैठक में देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने साथ ही इसके लिए देश के मुख्यमंत्रियों के योगदान पर चर्चा की गई है। राज्य की जनता को इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं| इन उम्मीदों में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य को केंद्र से कुछ बड़ी सौगात मिलने, विभिन्न परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र से बजट मिलने की उम्मीदें हैं।हांलाकि विपक्ष को इस बैठक से कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल भी लगे हाथ पूछ लिए हैं|कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है|लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है।

राज्य में बैठक पर मचे सियासी बवाल के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भी विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं।शनिवार को कांग्रेस ने देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया इसी कड़ी में उत्तराखंड पहुंची कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ एमी याज्ञनिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा,एमी याज्ञनिक ने कहा कि सरकार नौ साल पूरे होने का जश्न मनाए| लेकिन कांग्रेस के सवालों का भी जवाब दें| उन्होने कहा कि पिछले 9 सालों में करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में मोदी सरकार विश्वगुरु बन गई है। ‘ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है?’

कुल मिलाकर चुनाव से पहले राज्य में नीति आयोग की बैठक और केंद्र के नौ साल के कार्यकाल पर सियासी बवाल छिड़ गया है| सवाल ये है कि क्या नीति आयोग की बैठक से राज्य को कोई लाभ मिलने वाला है,क्या कांग्रेस के नौ सवालों पर प्रधानमंत्री जवाब देंगे,क्या धामी का प्रयास लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिला पाएगा|

About Post Author