राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर, जन जागरूकता गोष्ठी, दून में जून के आधे माह तक मनायेंगे डेंगू माह

उत्तराखंड/देहरादून : डेंगू मच्छर से फैलने वाला रोग है। हर साल सैकडों लोग इससे प्रभावित होते हैं। अधिकांश बरसात के महिने में ये मच्छर पनपते हैं। हर साल डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान जगह जगह कार्यक्रम आयोजित इसके प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। इस मौके पर देहरादून के चंदरनगर में स्थित स्टेट ऑफ नर्सिंग में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, आशा फैसिलिटेटर और आशा वर्कर्स ने भाग लिया।

डेंगू के प्रति किया जागरूक

इस दौरान डेंगू के प्रति जागरूकता को फैलाने पर जोर दिया गया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य रामकुमार शर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के त्यागी ने डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव और सतर्कता में बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डेंगू चिकनगुनिया की जांच के लिए कोरोनेशन चिकित्सालय के साथ ही उप जिलाचिकित्सालय ऋषिकेश, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर, सीएचसी रायपुर, दून मेडिकल कॉलेज साथ ही सीएचसी प्रेमनगर में बिना किसीशुल्क के एलाइजा जांच करवाने की सुविधा है। साथ ही सभी सरकारी चिकित्सालयों में इन बिमारी में मरीजों के लिए निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था है। ।

About Post Author