चार धाम यात्रा के दौरान, लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही वॉल पेंटिंग

देहरादून, उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाली और पूरे देश में प्रसिद्ध चार धाम यात्रा बीती 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस यात्रा के लिए लोग विभिन्न राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं। यहां ना सिर्फ वह चारों धामों में भगवान के दर्शन करते हैं बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं। ऐसे में सरकार भी इस धार्मिक चार धाम यात्रा को सफलतापूर्वक करने के लिए और यात्रियों को हर सुविधा देने के लिए पूरी तैयारी करती है। क्योंकि यह यात्रा राज्य की छवि को भी दर्शाती है। यात्री पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर रुको कर प्रकृति का आनंद ही नहीं लेते बल्कि फोटो खींचकर यहां के अनुभव को संजोए रखते हैं।

ऐसे में सरकार का भी है प्रयास रहता है कि यात्री उत्तराखंड को संस्कृति की और गहरे से समझे, इसके लिए जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ हाईवे के किनारे की दीवारों पर वॉल पेंटिंग, म्यूरल भी बनाई जा रही है। उत्तराखंड की संस्कृति और वीरांगनाओं को भी दर्शाया गया है। जो यात्रियों को ना सिर्फ पसंद आ रही है बल्कि यह वॉल पेंटिंग आकर्षित भी कर रही है। इन वॉल पेंटिंग में अतिथि देवो भव, राज्य पशु कस्तूरी मृग और राज्य पक्षी मोनाल की खूबसूरत तस्वीरों को बनाया गया है। साथ ही पेड़ों के कटान को रोकने वाले चिपको आंदोलन का नेतृत्व करने वाली गौरा देवी के साथ ही राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्तियों  की भी  वॉल पेंटिंग बनाई गई है।

About Post Author