यूट्यूबर एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी करेगी पूछताछ

KNEWS DESK – यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आये दिन चर्चा में बने रहते हैं| यूट्यूबर एक केस से बचते हैं तो दूसरे केस में फंस जाते हैं| अब एल्विश पर ईडी ने शिकंजा करने की तैयारी कर ली है| ईडी ने यूट्यूबर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया|

ED files money laundering case against YouTuber Elvish Yadav, others

ईडी एल्विश से करेगी पूछताछ 

एल्विश यादव के रेप पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई मामले में अब ईडी ने सख्ती करने की किवायद शुरू कर दी है| ईडी की शुरुआत जांच में ये पता छठा था कि दिल्ली एनसीआर के बड़े बड़े होटल्स, रेस्तरां,रिजॉर्ट और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में सांपों का जहर उप्लब्ध कराया जाता था| अब इस मामले में ईडी इन रिजॉर्ट्स और होटल्स के मालिकों से पूछताछ करेगी|

एल्विश की फिर बढ़ी मुश्किलें 

इस मामले के अलावा पुलिस के संज्ञान में ये बात भी है कि एल्विश के पास कई लग्जीरियस गाड़ियों का काफिला है| सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज भी हैं जो एल्विश की लाइफस्टाइल को बयां करती हैं| इसे लेकर एल्विश ने अपनी सफाई भी दी है लेकिन अब ईडी ने एल्विश को निशाने पर लिया है और इन गाड़ियों को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी|

इससे पहले एल्विश के खिलाफ रेप पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने को लेकर केस दर्ज हुआ था| तब से वो इस मामले में फंसे हुए हैं| और जेल की हवा भी खा चुके हैं| अब इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी|

यह भी पढ़ें – 4 जून के बाद खड़गे को शुरू करनी होगी ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’- गृहमंत्री अमित शाह

About Post Author