मध्यप्रदेश की यह महिला इंजीनियर आखिर चर्चा में क्यों है?

KNEWS DESK   यह मामला मध्यप्रदेश का हैं|जहा पर संविदा पर नियुक्त सहायक इंजीनियर हेमा मीणा  के घर से करोड़ो कि संपत्ति  बरामद की गयी हैं| भोपाल डिग्री कालेज के सामने बिलखिरिया इलाके में स्थित घर नजदीक में ही स्थित फार्म हाउस और आफिस पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा किया है .जबकि साल 2011 में उसकी संविदा पर नौकरी लगी थी। फिलहाल वह मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर हैं

 बरामद हुए मंहगे सामान

हेमा मीणा का महीने का वेतन मात्र 30 हज़ार रुपया है|यह पूरा मामला हैरान करने वाला है क्योंकि उनके पास छापेमारी के दौरान फार्म हाउस से 10 कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, 8 हजार की चांदी और 70 हजार रुपये नकद मिले हैं। तीन डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) और महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं|इतना ही नहीं हेमा मीणा ने दो एकड़ जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में आलीशान फार्म हाउस बना रखा है, जहां 30 लाख रुपये की टीवी लगा रखी है और गिर नस्ल की 70 गायें, महंगी नस्ल के 65 कुत्ते भी पाले गये हैं .जिनके लिए 2.50 लाख रुपये की रोटी बनाने वाली मशीन मिली हैं |

बंगले से मिले कई दस्तावेज

हेमा के बगले से ना सिर्फ महंगे सामान बल्कि बहुत से दस्तावेज भी मिले हैं |लोकायुक्त आधिकारी का इस पर कहना है कि कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, पूरी संपत्ति के आकलन में दो दिन का समय लगेगा। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है|लेकिन उसने 13 साल की नौकरी में आय से 232% अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है। वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी|

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सिविल ड्रेस में किया बंगले में प्रवेश 

पुलिस की टीम ने जब हेमा के खिलाफ़ कार्रवाई करने पहुंची तो बंगले पर तैनात गार्ड्स ने उन्हें रोकना चाहा .तब सिविल ड्रेस में पहुंचे टीम के सदस्यों ने खुद को पशुपालन विभाग का अधिकारी बताया और साथ ही बंगले में लगे सोलर पैनल को चैक करने का बहाना बनाकर अंदर घुसे गये| इसके बाद अंदर मौजूद हेमा मीणा को एक कमरे में बैठाकर उसके मोबाइल फोन जब्त कर लिए और कार्रवाई शुरू कर दी गई|

साल 2011  में सविंदा पर मिली थी नोकरी 

हेमा हेमा मीणाी रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली हैं.और उनका पति से तलाक ले चुकी ,फिलहाल वह मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ है.

 

 

 

About Post Author