उत्तराखंड : खानपुर विधानसभा में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय निर्माण की मिली मंजूरी

रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा

रूड़की – खानपुर विधानसभा क्षेत्र में उप जिला चिकित्सालय निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। शासन में अस्पताल के लिए भूमि हस्तांतरण का कार्य पूरा कर लिया है। इस अस्पताल के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

खानपुर वासियों को भी इसकी सुविधा

आपको बता दें कि नहर किनारे स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा शासन और सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा गया था। उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए शासन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुर के नाम दर्ज भूमि को हस्तांतरित कर स्वास्थ्य विभाग को दिया है। इस भूमि में 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा|

अब तक खानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ा अस्पताल नही था। जिले में हरिद्वार और रुड़की में ही बड़े अस्पताल हैं। अब खानपुर वासियों को भी इसकी सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया है।

About Post Author