कुत्ते को देख डर के मारे रोने लगा बच्चा, फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद पर अड़ा रहा

KNEWS DESK – ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हों रहा है| जिसमें एक सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया| लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है| यही नहीं बच्चा डर के मारे रोने लगा लेकिन फिर भी युवक नहीं मान रहा था आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं|

सोसाइटी का वायरल वीडियो

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है| यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया| जबकि, लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है| बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगता है लेकिन फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद करता रहा| युवक गार्ड के समझाने पर भी नहीं माना| जब वहां मौजूद एक महिला ने उसे समझाया तो वो उससे बहसबाजी करने लगा|

घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 7th एवेन्यू की है| जहां सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घुमाने के बाद वापस अपने ‘आई टावर’ स्थित फ्लैट पर जा रहा था| जब वह अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा तो लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया और जोर-जोर से रोने लगा |

महिला ने युवक का बनाया वीडियो 

इस पर गार्ड ने युवक से कहा कि वो बाद में लिफ्ट से जाए क्योंकि बच्चा बहुत डरा हुआ| लेकिन युवक गार्ड पर ही भड़क उठा| वो कहने लगा कि अगर बच्चा डर रहा है तो लिफ्ट के बाहर आ जाए| मेरे जाने के बाद लिफ्ट से जाएगा| वो अपनी जिद पर अड़ा हुआ था| तभी एक महिला ने भी युवक को टोका और घटना का वीडियो बना लिया|

महिला ने युवक से कहा कि बच्चा पहले से ही लिफ्ट में मौजूद है और वह कुत्ते की वजह से डर रहा है| इसलिए आप अपने कुत्ते को किसी दूसरी लिफ्ट से ले जाएं या बाद में चले जाएं| लेकिन युवक नहीं माना| वह कहता है कि बच्चा लिफ्ट से बाहर आ जाए, मैं कुत्ते को उसी लिफ्ट से लेकर जाऊंगा|

इसी बात पर महिला और युवक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई| आखिर में जब महिला ने कहा कि वह इस पूरी घटना का वीडियो बना रही है और इसको वायरल भी करेगी| तो युवक वहां से चला गया| फिलहाल, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

पुलिस नियमानुसार लेगी एक्शन

मामले की जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया- एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ते को लेकर बहसबाजी हो रही है| लेकिन किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई भी लिखित में शिकायत नहीं आई है| अगर किसी की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस नियमानुसार एक्शन लेगी|

About Post Author