लखनऊ विश्वविद्यालय का गजब कारनामा, 18 मई को रिजल्ट और 20 जून से अगले सेमेस्टर की परीक्षा

छात्र-छात्राओं का मानसिक उत्पीड़न या भविष्य की चिंता?

रिजल्ट के एक माह के भीतर दूसरा सेमेस्टर पूरा, परीक्षा तिथि घोषित 

असाइनमेंट जमा करने को लेकर कॉलेज बना रहे छात्र-छात्राओं पर दबाव

बाजार में अब तक सीरीज भी नहीं उपलब्ध

बिना कोर्स पूरा किए ही लखनऊ विश्वविद्यालय लेगा एग्जाम

मनीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ लखनऊ, केन्यूज़ इंडिया

लखनऊ,  लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने बीते 10 अप्रैल को परीक्षा दी| 18 मई को रिजल्ट आया | बीए-बीएससी- बीकॉम के V (fifth) सेमेस्टर के पास हुए छात्र-छात्राओं ने खुशियां मनाई|  रिजल्ट निकले मात्र 13 दिन ही गुजरे थे कि सिक्स (VI) सेमेस्टर के एग्जाम की स्कीम 30 मई को जारी कर दी गई जिसमें 20 जून से सिक्स सेमेस्टर के एग्जाम है| यह जानकारी दी गई| ये हाल है उत्तर प्रदेश के A++ grade पा चुके लखनऊ विश्वविद्यालय का | 6 महीने के एक सेमेस्टर को मात्र 1 महीने के भीतर पूरा कर लेना छात्रों की क्लास असाइनमेंट जमा करने का दबाव और बाजार में एक भी सीरीज उपलब्ध ना होना यह छात्र-छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न का मामला नहीं तो फिर और क्या?

सिक्स सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को दो विषयों में असाइनमेंट जमा करने हैं, 6 असाइनमेंट बनाने हैं, एक विषय की तीन फाइल यानी 2 Subject की कुल 6 फाइलें जमा करनी है| कॉलेज से छात्र-छात्राओं पर लगातार असाइनमेंट जमा करने का दबाव आ रहा है. दिन- रात कॉपी भरने में छात्र जुटे हुए हैं|  एग्जाम में मात्र 20 दिन बचे हैं और लखनऊ के बाजारों में एक भी सब्जेक्ट की सीरीज अभी तक उपलब्ध नहीं| छात्र तैयारी करें तो कैसे?

एग्जाम 15 दिन बाद,  कोर्स पूरा नहीं,  छात्र-छात्राओं को अपने विषय की पूरी जानकारी तक नहीं और एग्जाम की तिथि घोषित कर दी गई| आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए बीएससी बीकॉम यानी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रस्तावित परीक्षा स्कीम को जारी कर दिया है. आगामी 20 जून से सिक्स सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं लेकिन आनन-फानन में इस तरह से परीक्षा लेने को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है. इसको लेकर छात्र लगातार एग्जाम की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं|

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवक्ता का कहना है कि सत्र शुरू कराने के लिए जून में परीक्षाएं होना जरूरी है| विश्वविद्यालय एक्ट के अनुसार हर सेमेस्टर के 90 वर्किंग डेज होते हैं इनमें एग्जाम एकेडमिक कार्य व मूल्यांकन की व्यवस्था है यानी 90 दिनों में तीनों कार्य करने होंगे|

लुआक्टा का कहना है कि पिछली परीक्षा 10 अप्रैल को खत्म हुई। 4 जून से समर वेकेशन है कॉलेज बंद है। नियमानुसर अभी परीक्षा नहीं होनी चाहिए।

UGC के नियमानुसार पूरे वर्ष के 180 दिन और एक सेमेस्टर में 90 दिन क्लास चलान की व्यवस्था
है।

छात्र-छात्राओं का क्या है कहना

सिक्स सेमेस्टर की अभी किताब भी नहीं खोली और हमारे एग्जाम की डेट आ गई क्या लिखेंगे कुछ पता नहीं शिकायत भी किससे करें?

अनुज सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय

एग्जाम डेट आ चुकी है असाइनमेंट जमा करने हैं फाइल तैयार करने में हाथ दर्द करने लगे लेकिन कॉलेज कह रहा कल तक सब जमा कर दीजिए नहीं तो फिर नहीं लेंगे.
कोमल, लखनऊ विश्वविद्यालय

About Post Author