प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर अवैध उगाही,ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार

 रिपोर्ट: पकंज त्रिपाठी

बांदा:प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन को लेकर उगाही का नया मामला सामने हैं.बांदा जिले में ग्रामीणों ने ग्राम सचिव ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम के मामला पैलानी तहसील अंतर्गत अमारा गांव के ग्राम सचिव पर पीएम आवास को आवंटित करने को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिसके पक्के मकान हैं उससे पैसे लेकर उसको आवास देने का काम कर रहे हैं.

 

ग्रामीण महिलाओं का कहना हैं कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम होने के बावजूद भी नहीं मिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ.प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान कर रहा रुपए की मांग.

‘पैसे न देने पर काटा नाम’

5000 देने पर नहीं दिया आवास लिस्ट से काटा नाम कहा की पैसे नहीं है तो आवास नहीं है अगर 20000 हज़ार रुपये है तो आवास धनराशि न देने पर लिस्ट से नामों को किया बाहर पीड़ितों का आरोप की राजनीतिक पार्टी विधायकों तथा लखनऊ तक के अधिकारियों तक है मेरी पकड़.

 

 

 

About Post Author