खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 1083 दंपत्तियां को परिवार नियोजन सेवाओं का मिला लाभ

मेरठ। मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम जिला अस्पताल समेंत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित सभी उपकेंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस के रूप में मनाया गया। खुशहाल परिवार दिवस पर आने वाले सभी लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 1083 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन देते हुए जागरूक किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर चार विशेष समूह हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपती, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं तथा 01 या 02 बच्चे वाले योग्य दम्पत्तियो को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक कर परिवार नियोजन सेवाये प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के दौरान परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों की सुविधा सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निशुल्क उपलब्ध है लाभार्थी अपनी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन का चुनाव कर उसे अपना सकता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के विषय में स्वास्थ्य इकाईयो पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र में सूचना पहुचाई जाती है तथा खुशहाल परिवार दिवस पर आने वाले सभी लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के विषय में जानकारी दी जाती हैं जिससे कि लाभार्थी उक्त दिवस पर जुड़कर विभिन्न परिवार नियोजन से सम्बंधित सेवाओं का उचित लाभ उठा सके।

About Post Author