गाजीपुरः पूजा के लिए मंडप तैयार करते समय हाईटेंशन लाइन से टकराया हरा बांस, करंट लगने से सिपाही समेत 4 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क-  गाजीपुर जनपद में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 6 युवक झुलस गए। जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी आ रही है कि पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे करंट बांस में फैल गया और युवक बुरी तरह झुलस गए। हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

मंडप तैयार करते समय हुआ हादसा

गाजीपुर के नरवर गांव में सुरेंद्र यादव के घर पर काशीदास बाबा का पूजन कार्यक्रम रखा गया था, जिसकी तैयारी चल रही थी। यह पूजा यादव समाज में पशुओं के लिए होती है। तभी मंडप बनाते समय गीले बांस का लंबा झंडा लगाया जा रहा था, जो नजदीक से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार से चिपक गया। बांस में करंट उतरते ही 7 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 4 की मौत हो गई। अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

सगे भाई समेत चार की दर्दनाक मौत

हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), कांस्टेबल रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र और गोरख यादव सगे भाई हैं।

सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना

गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजीपुर में करंट लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।