मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर में कार ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक दर्जन गंभीर घायल

बिजनौर-  बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के मंडावर रोड पर देर रात उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक स्विफ्ट डिजायर कार ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में बच्ची सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जब के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली सवार मंडी धनौरा से हरिद्वार बच्चे का मुंडन करने जा रहे थे।

कार के उड़े परखच्चे

बच्चे का मुंडन संस्कार कराने हरिद्वार जा रहा था परिवार

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के मंडावर रोड स्थित जन्दरपुर मंडावली के पास देर रात लगभग 1:00 बजे उस वक्त हुआ, जब मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के चौहडपुर गांव के रहने वाले करीब 15 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बच्चे का मुंडन कराने हरिद्वार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह जंदपुर मंडावली के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर-ट्राली व कार सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कार सवार किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारी अंकित नरवाल निवासी काजीवला थाना मण्डवार व ट्रैक्टर ट्राली में सवार 3 वर्षीय बच्ची मिष्टी पुत्री मनोज कुमार की मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती घायल

पूर्व में हो चुके हैं हादसे

पूर्व में ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालुओं के साथ गंभीर हादसे हो चुके हैं। सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग अपने बेटे का मुंडन कराने बाराबंकी के देवा जा रहे थे। वहीं लखीमपुर खीरी नीमगांव थाना क्षेत्र में मुंडन संस्कार से लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहजम सीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।