बेटी बनी श्रवण कुमार बीमार पिता को इलाज के लिए रिक्शे में लादकर पहुंची अस्पताल

के न्यूज़\बछरावां-रिक्शे से पिता को अस्पताल ले जाती नाबालिग बेटी स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल।

रायबरेली के बछरावां क्षेत्र कस्बे के अंतर्गत एक नाबालिग बेटी अपने पिता को रिक्शा से खींचते हुए इलाज के लिए लेकर जा रही थी| जहां किसी के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया| दरअसल आपको बता दें 25 जनवरी 2023 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर रायबरेली से दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ | जहां एक नाबालिग बेटी पिता की तबीयत खराब होने पर खुद ही साइकिल रिक्शा पर लिटा कर उसे चलाते हुए अस्पताल की ओर निकल पड़ी जिसे देख लोग हैरान भी हुए और उसे सैल्यूट भी किया | आपको बताते चले बेटी के सत्कर्म  में उसकी मां बराबर की भागीदारी रही और पीछे से रिक्शे को धक्का देती रही लेकिन जहां किसी राहगीर के द्वारा पिता को साइकिल रिक्शे पर ले जाते हुए नाबालिग बेटी के द्वारा वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया गया| हर कोई इसे देखकर बेटी के साहस को सैल्यूट करता रहा जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बछरावां कस्बे का है यहां सुंदर नगर की रहने वाली 12 वर्षीय अंजू के पिता माल ढोने वाले साइकिल रिक्शा से जीविका चलाते है| अंजू का भाई नहीं है अंजू दो बहने हैं जहा आज सुबह पिता की हालत किसी कारणवश ज्यादा सीरियस हो गई| उसके पिता को सांस लेने में दिक्कत हुई है, सांसे तेज चलती देख मां की मदद से उसने घर के बाहर खड़े साइकिल रिक्शा पर लिटाया और 3 किलोमीटर बछरावां सामुदायिक अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए रिक्शा से निकल पड़ी।

 

About Post Author