बर्फबारी से पहाड़ गुलज़ार! सफेद चादर देखने जुटे सैलानी, हिमाचल में 300 से ज्यादा सड़कें बंद..


के न्यूज़\मनाली– हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी यहाँ के पर्यटन कारोबार और फसलों के लिए संजीवनी बन कर आई है। मनाली शहर के आस पास के क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है जिसके बाद यहाँ के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार है । वैसे तो मनाली हमेशा से ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह रही है । हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ पर बर्फ के दीदार के लिए पहुचते हैं|  ऐसे में इन दिनों यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए पंहुच रहे है|  जिसके चलते मनाली में इन दिनों पर्यटकों की खासी भीड देखने को मिल रही है । पर्यटक यहाँ पर पहुच कर बर्फ के बीच खूब अटखेलियां कर रहे और साहसिक गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठा रहें हैं । बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं । पर्यटक मनाली पहुच कर साहसिक गतिविधियों के साथ साथ बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं । मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहाँ पर आकर काफी अच्छा लग रहा है और वो बर्फ का जमकर लुत्फ ले रहे हैं ।

पर्यटकों का कहना है की उन्होने पहली बार बर्फ देखी है और वह काफी खुश हैं। वही स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि घाटी में बीते लम्बे समय के बाद बर्फबारी हुई| जिससे ना केवल उनकी फसलों कों बल्कि यंहा के पर्यटन कारोबार को भी लाभ मिलेगा ।

About Post Author