विवादों से घिरी फिल्म पठान आज वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई रिलीज़

के-न्यूज़, शाहरुख खान की फिल्म पठान आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर देखने को मिल रही है.सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी के सभी सिनेमा घरों पर भारी फोर्स बल तैनात किया गया है. लेकिन वहीं वाराणसी के सिगरा स्थित आई सिनेमा हॉल के सामने फिल्म पठान का विरोध किया गया.कुछ लोगों द्वारा फ़िल्म को बायकाट करने की मांग के साथ ही फ़िल्म को सिनेमा हॉल में नही चलाने की मांग की.वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पठान के पोस्टर पर बाय काट पठान लिखकर जय श्री राम के नारे के साथ ही फ़िल्म के बायकाट की मांग की।

वहीं वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित आईपी मॉल के मैनेजर शीतला शरण सिंह ने कहा कि विरोध प्रर्दशन हुआ है.जो लोग इस फ़िल्म का पिछले छः माह से विरोध कर रहे है.उन्ही लोगों ने आज फ़िल्म पठान का विरोध किया है.लेकिन हमारे पास पुलिस के सहयोग से सुरक्षा-व्यवस्था की मुकम्मल थी.जिससे उनका विरोध सफल नही हुआ.जो दर्शक फ़िल्म देखने आए हुए है वो शांतिपूर्वक फ़िल्म बैठकर देख रहे है.उन्होंने कहा कि फ़िल्म की ओपनिंग बहुत जोश के साथ है.पब्लिक भी फ़िल्म जोश के साथ देख रही है.पहले से अगर सुरक्षा व्यवस्था न होती तो हमें फ़िल्म रिलीज़ करने में दिक्कत आती,पांच दिन पहले से इसकी बुकिंग दर्शक किये हुए है और वो फ़िल्म देखने आएं है अगर किसी तरह की उनको परेशानी होती तो उनका भी आक्रोश देखने को मिलता लेकिन पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था मुक्कमल है और फ़िल्म दर्शक शांतिपूर्वक देख रहे है।

About Post Author