बुलंदशहर जिला अस्पताल में मारपीट को लेकर, लगातार चौथे दिन भी किसान यूनियन का धरना जारी !

बोले किसान, जब तक धन वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं

बुलंदशहर: बुलंदशहर जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हुई मारपीट व अवैध उगाही मामले में किसान यूनियन महाशक्ति का धरना लगातार आज चौथे दिन भी जारी है। किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ता जिला अस्पताल के गेट पर लगातार डटे हुये हैं और ऐसा करने वाले डॉक्टरों पर सीएमओ से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिला अस्पताल प्रबंधन ऐसा करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ पर तत्काल कार्रवाई करे अन्यथा हमारा धरना कार्रवाई न होने तक अनवरत जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला

हमारे विशेष संवाददाता के मुताबिक किसानों का आरोप है कि बीते दिनों जिले की एक महिला परिधि शर्मा अपने पति आशूतोष शर्मा के साथ जिला अस्पताल में अल्ट्रासांउड कराने आई थी, तभी उससे अवैध उगाही की माँग की गई, मना करने पर डाक्टरों व स्टाफ द्वारा दोनों के साथ मारपीट की गई।

क्या बोले किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस पूरे मामले पर जब हमारे विशेष संवाददाता ने जब किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंन्द्र सिंह से बात की तो उन्होने जिला अस्पताल के सीएमओ व सीएमएस पर भी आरोप लगाते हुये कहा जब तक ये लोग मारपीट व अवैध उगाही करने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई नहीं करते हमारा धरना अनवरत जारी रहेगा।

About Post Author