रिपोर्ट- सतीश गुप्ता
फर्रुखाबाद- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग फर्रुखाबाद द्वारा कायमगंज स्थित चार मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापेमारी कर खाद्य पदार्थ हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल लिए जाने से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि छापेमारी की भनक लगते ही अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक दुकाने बन्द कर गायब हो गए।
फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने एवं मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम व खाद्य एवं पेय पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग फर्रुखाबाद के सहायक आयुक्त सैयद शाह नवाज हैदर आविदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष कुमार राय के कुशल नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह, डाॅ. शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा व विमल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कायमगंज स्थित मैसर्स- शिवराज मेडिकल स्टोर, मैसर्स- दीक्षा मेडिकल स्टोर, मैसर्स- रागिनी मेडिकल स्टोर व मैसर्स- राजश्री मेडिकल स्टोर पर अचानक छापामारी कर बारीकी से जांच पड़ताल की गई।
जांच पड़ताल के दौरान उक्त सभी मेडिकल स्टोरों से अधिकारियों द्वारा एक-एक खाद्य पदार्थ हेल्थ सप्लीमेंट के जांच हेतु सैम्पल संग्रहित किए गए। वहीं फर्रुखाबाद स्थित मोहल्ला तलैया फजल इमाम स्थित खाद्य पदार्थ विक्रेता इन्द्र देव कुमार साव के यहां से अधिकारियों द्वारा बर्फी का एक सैम्पल जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बची 2736/ रुपए मूल्य की 32 किलो 400 ग्राम बर्फी को अधिकारियों द्वारा सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में दिया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधिकारियों द्वारा की गई अचानक छापेमारी से कायमगंज के मेडिकल स्टोर संचालकों व खाद्य कारोबार कर्ताओ में हड़कंप मच गया।