सपा विधायक इकबाल महमूद ने नीतीश कुमार को कहा पलटूराम, बीजेपी और बिहार सीएम को बताया एक जैसा

रिपोर्ट – रईस अल्वी

संभल – समाजवादी पार्टी नेताओं में बड़बोलापन अब भी थम नहीं रहा है अखिलेश यादव की सख्ती के बावजूद उनके विधायक अनाप-शनाप बोलने से बाद नहीं आ रहे वहीं अब संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने नीतिश कुमार को पलटूराम कहा है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दस बार पलटे हैं यही नहीं उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार को एक जैसा बताया है।

Nitish kumar broke record of Bihar longest serving CM but lagged behind Shri Krishna Singh in this matter - नीतीश ने तोड़ा बिहार के सबसे लंबे समय तक सीएम का रिकॉर्ड, लेकिन

बता दें कि संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के सवाल पर एसपी विधायक ने नीतीश कुमार को पलटूराम कहा है यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार एक बार नही बल्कि दस बार पलटे हैं सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी और नीतीश कुमार को एक जैसा बताया है सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने कहा कि बिहार में अब एनडीए बीस पच्चीस सीटें जीतेगा| सपा विधायक ने पंजाब में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भले ही दोनों दल लोकसभा चुनाव में अपने राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव में इंडिया गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा|

बीजेपी से नाराज है जनता

सपा विधायक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और बीजेपी से नाराज है वहां की जनता तेजस्वी यादव से खुश हैं उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है| उन्होंने कहा कि भाजपा समान नागरिक संहिता कानून लागू नहीं कर सकती उत्तराखंड के मदरसों में रामायण का पाठ शुरू कराने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार आने के बाद इसे खत्म कराया जाएगा|

एसपी विधायक के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे अखिलेश यादव 

बताते चलें कि लखनऊ में सपा के ऑफिस के सामने नीतीश कुमार और ओमप्रकाश राजभर को पलटूराम के पोस्टर लगाने पर अखिलेश यादव ने सपा नेता आशुतोष सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया अब देखना यह है कि नीतीश कुमार को पलटूराम कहने वाले एसपी विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ भी अखिलेश यादव कोई एक्शन लेंगे?

About Post Author