देवभूमि की आस, विपक्ष बजट से निराश !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सदन में बजट पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था। उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी…वहीं सरकार ने इनकम टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं किया है. जिससे लोगों में मायूसी है..वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. इसके साथ ही आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रत्यक्ष और परोक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है..वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह बजट अंतरिम बजट तो है. ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा…इसके साथ ही यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का यह बजट है…वहीं विपक्ष ने मोदी सरकार के इस बजट को बेहद निराशाजनक बताया है..जबकि सत्तापक्ष ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है..सत्तापक्ष का कहना है कि ये बजट आम जनता की सभी उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है…देश के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं, इंफ्रास्ट्रकचर, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। वही आम जनता और उत्तराखंड में पक्ष विपक्ष के नेताओँ का इस बजट को लेकर क्या कुछ कहना है

 

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सदन में अंतरिम बजट पेश किया…सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी…माना जा रहा था कि चुनाव से पहले सरकार इस बजट के सहारे लोकलुभावन फैसले लेगी…लेकिन सदन में पेश किए गये इस बजट में ना तो टैक्स स्लेब में भी कोई बदलाव किया गया है..और ना ही कोई बड़ी घोषणाएं देखने को मिली….वहीं उत्तराखंड की आम जनता की मानें तो सरकार के इस बजट से जनता को निराशा हाथ लगी है…

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह बजट अंतरिम बजट तो है. ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा…इसके साथ ही यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का यह बजट है…वहीं विपक्ष ने मोदी सरकार के इस बजट को बेहद निराशाजनक बताया है..जबकि सत्तापक्ष ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है..सत्तापक्ष का कहना है कि ये बजट आम जनता की सभी उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है…देश के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं, इंफ्रास्ट्रकचर, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

 

कुल मिलाकर चुनाव से पहले पेश किए गये इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें थी….माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार लोकलुभावन घोषणाएं कर जनता को खुश करने का प्रयास करेगी…हांलाकि सरकार के इस बजट से आम जनता को निराशा हाथ लगी है…जबकि सरकार का दावा है कि ये बजट देश के विकास में अहम योगदान देगा…सरकार का कहना है कि साल 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा….वहीं सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने की भी बजट में कोशिश की है देखना होगा पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड इससे कितना लाभ ले पाता है

 

 

About Post Author